Rakhi Sawant Ramadan में Burqa Look Viral, कहा- मेरा रोजा... | Boldsky

2023-03-31 96

अभिनेत्री राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों वह अपनी निजी जिंदगी और आदिल खान दुर्रानी से शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। आदिल के साथ शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम राखी से बदलकर फातिमा रख लिया था। आदिल के साथ भले ही उनका विवाद चल रहा हो, लेकिन वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह मुस्लिम धर्म का पालन करेंगी। वहीं इन दिनो रमजान का पाक महीना चल रहा है और राखी भी रोजा रख रही हैं।

Actress Rakhi Sawant constantly remains in headlines on social media for one reason or the other. In the past, she was in discussion about her personal life and marriage with Adil Khan Durrani. After her marriage with Adil, she converted to Islam and changed her name from Rakhi to Fatima. She may be having a dispute with Adil, but she has already made it clear that she will follow the Muslim religion. At the same time, the holy month of Ramadan is going on and Rakhi is also keeping fast.

#RakhiSawant #Ramadan
~PR.114~ED.117~HT.98~

Videos similaires